लालकुआं : प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने जनसंपर्क कर मोहन दा के लिए मांगे वोट
लालकुआं। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट के समर्थन में जनसंपर्क किया साथ ही पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह लोटनी के आवास पर पूर्व सैनिकों से मुलाकात भी की।
शनिवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लालकुआं में भाजपा के प्रत्याशी मोहन बिष्ट के समर्थन में मुख्य बाजार में पदयात्रा करते हुए भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट के लिए वोट मांगा साथ ही पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह लोटनी के आवास में पूर्व सैनिकों से मुलाकात भी की।

इस दौरान केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की लहर है केंद्र की मोदी सरकार और उत्तराखंड की धामी सरकार ने जिस तरह राज्य में ऐतिहासिक काम किया है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में फिर से भाजपा सरकार सारे मिथक तोड़ते हुए पुनः सत्ता में आकर जनता की सेवा करेगी केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जिस तरह आज उधम सिंह नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक रैली हुई है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी और राज्य में पुष्कर धामी की डबल इंजन सरकार पर जनता का पूर्ण विश्वास है और 10 मार्च को आने वाले नतीजे भाजपा के पक्ष में नजर आएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें