Lalkuan: यहां युवक का शव मिलने से सनसनी , शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस

लालकुआं (नैनीताल)। यहां वीआईपी गेट के समीप रूद्रपुर को जाने वाली रेलवे लाइन के समीप पुलिया के नीचे बने तालाब में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
प्राप्त समाचार के मुताबिक यहां वीआईपी गेट के पास रूद्रपुर को जाने वाली रेलवे लाइन के समीप पुलिया के नीचे बने तालाब में रविवार की दोपहर बाद एक युवक का शव पानी के तालाब में तैरता हुआ लोगों को दिखाई दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंच गए, उनकी मौजूदगी में पुलिसकर्मियों द्वारा मृतक के शव को तालाब से निकलवा कर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने बताया कि युवक का कद करीब 5 फुट 6 इंच है, जो पीली शर्ट व नीला लोअर पहना हुआ है, मृतक के पास से एक जहर की पुड़िया मिली है, जिसपर क्लिक फाश लिखा हुआ है। उन्होंने कहा कि शव लगभग एक दिन पुराना लग रहा है, तथा उसकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच हो सकती हैं, उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया युवक द्वारा सुसाइड किए जाने की संभावना लग रही है परंतु पुलिस द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है।

Lalkuan News , Nainital News



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें