लालकुआं- विधायक दुम्का ने बिंदुखत्ता में 64.50 लाख के विद्यालय भवन की रखी आधारशिला
लालकुआं। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका ने आज शहीद महेश सिंह भैसोड़ा राजकीय इंटर कॉलेज खुरियाखत्ता बिन्दुखत्ता में 64.50 लाख की लागत से भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया इसके साथ ही पूर्व में विद्यालय में भू-समतलीकरण,सौर ऊर्जा,कम्प्यूटर्स,फर्नीचर एवं 3 लाख की लागत से शौचालय का निर्माण भी विधायक नवीन दुम्का द्वारा कराया गया है।

विधायक नवीन दुम्का द्वारा यह भी बताया गया कि क्षेत्र में धान की फसल अत्यंत खराब होने के बावजूद धान की जितनी भी फसल बिक्री हेतु कांटे पर आयी सबको खरीदा गया, साथ ही क्षेत्र में 87 आर्टिजन लगे हैं व लिंक रोड़, पुलिया निर्माण जैसे अनेको विकास कार्य कराए जा चुके हैं, भाजपा सरकार सीधे सीधे आम जनता के संपर्क में है ,एवं संकल्प बद्ध है, प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़ी है। मुख्य अतिथि विधायक नवीन दुम्का द्वारा कार्यक्रम में विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया।विधायक द्वारा सभी क्षेत्रवासियो का आभार व्यक्त करती है कि पहले से ज्यादा संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को इस विघालय में पढ़ने हेतु भेज रहे है।

इस उपलक्ष्य पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा,प्रधानाचार्य राजेन्द्र द्विवेदी,जेई नन्द किशोर,कुशल सिंह भैसोड़ा, मण्डल अध्यक्ष दीपक जोशी, महामंत्री गोविंद दानु,भारतीय कृषि अनु. सदस्य तारा जोशी, वन निगम निदेशक कुंदन चुफाल, नवीन पपोला,प्रकाश आर्य,कमल मिश्रा,कविंद्र कोरँगा, दरपान कोश्यारी,फकीर सिंह पंवार,धर्म सिंह,मंगल कोश्यारी सहित अनेको ग्रामीण उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें