लालकुआं- पूर्व सीएम हरीश रावत ने आपदा पीड़ितों का जाना हाल ,पुनर्वास की मांग , किया मौन उपवास
हल्द्वानी/लालकुआं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लालकुआं- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग 109 की खराब हालत को लेकर जहां सांकेतिक मौन उपवास किया वहीं बिंदुखत्ता के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित परिवारों के अविलंब पुनर्वास की मांग की।
मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लालकुआं से काठगोदाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत खराब होने के विरोध में मौन उपवास रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपवास पर बैठे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वर्तमान सरकार में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं जो कि सरकार की आपराधिक कृत्य के समान है, उन्होंने कहा कि सरकार ने इस एनएच की दुर्दशा की है जो सरकार की अपराधिक स्तर की उपेक्षा है।
रोजाना लाखों पर्यटक जब नैनीताल में प्रवेश करते होंगे तो उन्हें कैसा महसूस होता होगा ? यह सरकार की अकर्मण्यता का सारे देश में राज्य की सड़कों को लेकर खराब संदेश जा रहा है।
वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि यह कुमाऊं को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है और इसकी दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है यशपाल आर्य ने कहा कि न सिर्फ नेशनल हाईवे बल्कि राज्य के स्टेट हाईवे भी जर्जर हालत में है लेकिन यह सरकार कोई काम नहीं कर रही है इनको विकास से कोई लेना देना नहीं है उन्होंने कहा कि यह सरकार जो वायदे करती है उसे पूरा नहीं करती है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रयाग दत्त भट्ट ,कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र खनवाल ,कुमाऊँ मंडल विकास निगम के पूर्व निदेशक गिरधर सिंह बम ,खजान पांडे, गोपाल सिंह रावत, संध्या डालाकोटी, हरेंद्र बोरा, हेमवती नंदन दुर्गापाल , चेयरमैन लालचंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, सरदार गुरदीप सिंह, कविता बिष्ट, गिरधर बम, जीवन कबड़वाल, रवि शंकर तिवारी ,विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी , गोपाल दत्त जोशी जितेंद्र सिंह ,मान सिंह तुलेड़ा सहित सैकड़ो कांग्रेसी उपस्थित थे।
इसके बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने हल्दूचौड़ से बिंदुखत्ता तक आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पदयात्रा कर पीड़ितों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को सुना ,इंदिरानगर द्वितीय में आपदा पीड़ित क्षेत्रों का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने
गौला बाढ़ से बेघर हुए लोगों के पुनर्वास की मांग को लेकर सांकेतिक धरना भी दिया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत देने में वर्तमान सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है उन्होंने कहा आपदा को एक महीना बीत चुका है लेकिन अभी तक बेघर लोगों का पुनर्वास ना होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार आते ही गौला बाढ़ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें