लालकुआं- पूर्व मंत्री दुर्गापाल के आवास पहुंचीं कांग्रेस प्रत्याशी संध्या डालाकोटी का बड़ा बयान
हल्द्वानी(मनोज जोशी)। मंगलवार की सुबह वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के आवास पर महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय जनता का हुजूम उमड़ा।
वहां उस समय राजनीति चरम पर पहुंच गई जब कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी संध्या डालाकोटी अपने समर्थकों के साथ दुर्गापाल के घर उनका आशीर्वाद लेने पहुंची थी तो समर्थकों ने घर का मुख्य द्वार बंद कर दिया। जिसके बाद काफी देर तक गहमागहमी हुई इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे और मुख्य द्वार के बाहर कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी संध्या डालाकोटी धरने पर बैठी रही।
इस सियासी हंगामे का समापन उस वक्त हुआ जब माइक पर हरीश चंद्र दुर्गापाल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया तो उसके बाद कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी संध्या डालाकोटी दरवाजे से ही बैरंग वापस लौट गई। इस दौरान संध्या डालाकोटी ने कहा कि पूर्व मंत्री दुर्गापाल जी उनके पिता तुल्य हैं वरिष्ठ हैं उनका आशीर्वाद हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा पार्टी के कुछ कार्यकर्ता जो नाराज हैं जल्द ही उनको मना लिया जाएगा।

बता दें कि नैनीताल जनपद अंतर्गत लालकुआं विधानसभा में कांग्रेस द्वारा संध्या डालाकोटी को प्रत्याशी घोषित करने बाद टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है तथा उनका अगला कदम क्या होगा यह अभी साफ नहीं किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें