Lalkuan: कोरोना का कहर, माता-पिता के बाद अब पुत्र की भी मौत
परिजनों में कोहराम-समूचे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त
लालकुआं(नैनीताल)। कोरोना महामारी अब तक अनेक लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। तथा कई परिवार उजड़ चुके हैं। इसी बीच एक बेहद दुखदाई घटना यहां नैनीताल जनपद के लालकुआं नगर में घटित हुई है। कोरोना से माता-पिता के बाद अब पुत्र की मौत से जहां परिजनों में कोहराम मचा है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
नगर में कोरोना संक्रमण से माता-पिता के बाद अब पुत्र की भी मौत हो गई है। जिससे उनके परिवार में कोहराम मचा है वही क्षेत्र में शोक की लहर है।
बता दें कि करीब डेढ़ माह पूर्व नगर के वार्ड नंबर चार निवासी वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसायी मथुरा दत्त भट्ट की पत्नी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। जिसके एक सप्ताह बाद कोरोना संक्रमित मथुरा दत्त भट्ट ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। जिसके बाद से उनके जेष्ठ पुत्र महेश भट्ट कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिनका हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सल्य में उपचार किया जा रहा था। गुरुवार की प्रातः उनकी मौत हो गई। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद जहां उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें