लालकुआं: विधानसभा चुनाव 2022 , इन पांच कांग्रेस नेताओं को मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
लालकुआं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन हरीश रावत ने उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में चुनाव अभियान समिति के सदस्य नियुक्त कर दिए हैं। इसी क्रम में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से गिरधर सिंह बम , हेमवती नंदन दुर्गापाल ,गोपाल अधिकारी , नीरज रैक्वाल और हरेंद्र क्वीरा को चुनाव अभियान समिति का सदस्य मनोनीत किया है।
जिनमें विधानसभा अंतर्गत लालकुआं व बिंदुखत्ता क्षेत्र से चुनाव अभियान समिति की कमान गिरधर सिंह बम को सौंपी गई है। जबकि बरेली रोड से हेमवती नंदन दुर्गापाल और गोपाल अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है तथा साथ ही गौलापार व चोरगलिया क्षेत्र से नीरज रैक्वाल एंव हरेन्द्र क्वीरा को कमान सौंपी गई है।
लालकुआं विधानसभा से नियुक्त सभी पांचों सदस्यों की दो दिवसीय ट्रेनिंग भी देहरादून में संपन्न हो चुकी है। बताया गया कि चुनाव अभियान समिति के उक्त सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में 15 समितियों का गठन कर स्थानीय ब्लाक कमेटियों के साथ मिलकर चुनाव अभियान को तेजी के साथ आगे बढ़ाएगें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें