लालकुआं आठवां राउंड: बीजेपी प्रत्याशी डॉ मोहन सिंह बिष्ट की भारी बढ़त , पढ़िए हर राउंड में आगे
हल्द्वानी। उत्तराखंड की हॉट सीट लालकुआं विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। पहले राउंड से लेकर अब तक बढ़त की बात करें तो प्रत्येक राउंड में डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। शुरुआती पहले राउंड में ही उन्होंने बढ़त बना ली थी जो आठवें राउंड तक बरकरार है। आठवें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी डॉ मोहन सिंह बिष्ट कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत से 12,000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।
वही कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत प्रत्येक राउंड में पिछड़ते जा रहे हैं ।
आठ राउंड के काउंटिंग के बाद मोहन सिंह बिष्ट को 35155 वोट मिल चुके हैं। वहीं हरीश रावत दूसरे नंबर पर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को 23107 वोट मिले हैं। बता दें कि हरीश रावत लालकुआं से कांग्रेस के प्रत्याशी होने के साथ-साथ उत्तराखंड कांग्रेस के चुनाव संचालन कमेटी के अध्यक्ष भी हैं। गौरतलब है कि कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि हरीश रावत कांग्रेस के मुख्यमंत्री के संभावित चेहरे हो सकते हैं। लेकिन हरीश रावत फिलहाल 12 हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं।

इधर कालाढूंगी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत करीब 8000 वोट से आगे
हल्द्वानी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला 4226 वोट से आगे
नैनीताल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य 4854 वोट से आगे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें