Weather: साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान में जानिए, तीन दिन प्रदेशभर में झमाझम बारिश संग बर्फबारी के आसार
देहरादून। Weekly Weather Forecast Uttarakhand साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड (19-25 जनवरी 2026): उत्तराखंड में इन दिनों सुबह- शाम कड़ाके की ठंड जबकि दिन में धूप खिलने से राहत है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी साप्ताहिक पूर्वानुमान के मुताबिक इस सप्ताह के प्रारंभ में दो दिन राज्य में मौसम इसी तरह सामान्य बना रहेगा। जबकि सप्ताह के अंत में प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही पहाड़ से मैदान तक बूंदाबांदी और ऊंची चोटियों में बर्फबारी की संभावना है।
आईए विस्तार से जानते हैं इस सप्ताह 19 से 25 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज।
साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में आज 19 जनवरी सोमवार और कल 20 जनवरी मंगलवार को मौसम का मिजाज शुष्क रहने की संभावना है। दो दिन प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश और बर्फबारी के आसार नहीं हैं। मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं सुबह और शाम हल्के से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। राहत की बात है कि घने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 21 और 22 जनवरी को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली, रुद्रप्रयाग ,बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। बर्फबारी 3400 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होने की संभावना है। प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
23, 24और 25 जनवरी को पहाड़ से मैदान तक बदला रहेगा मौसम , बूंदाबांदी संग बर्फबारी की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 23 और 24 जनवरी को पहाड़ से लेकर मैदान तक हल्की बूंदाबांदी और ऊंची चोटियों में बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 23 और 24 जनवरी को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी की संभावना है। बर्फबारी 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों के कुछ स्थानों तथा मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि अन्य पर्वतीय जनपदों की ऊंची चोटियों में भी हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 25 जनवरी को प्रदेश के बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी , चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। राज्य के अन्य जनपदों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
तापमान की स्थिति
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, बीते रोज देहरादून का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर का अधिकतम तापमान 24डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि नई टिहरी का अधिकतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। Weekly Weather Forecast Uttarakhand
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


