Uttarakhand Weather: साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान में जानिए बारिश- बर्फबारी और शीतलहर की लेटेस्ट अपडेट
देहरादून। Weekly Weather Forecast Uttarakhand , साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड (22-28 दिसंबर 2025): मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड राज्य के लिए लेटेस्ट साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। 22 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक जारी मौसम पूर्वानुमान में सप्ताह के प्रथम पांच दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके बाद सप्ताह के अंत में पर्वतीय जनपदों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। वहीं सप्ताह के दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।
आईए विस्तार से जानते हैं इस सप्ताह कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम—-
साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड राज्य में 22 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। यानी प्रदेश के सभी जनपदों में बारिश-बर्फबारी की संभावना नहीं है। हालांकि इस दौरान राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है ,जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
27 और 28 दिसंबर को पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 27 और 28 दिसंबर को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, बर्फबारी 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होने की संभावना है जबकि राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरा छाए रहने की भी संभावना है।
गिरेगा तापमान बढ़ेगी ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड राज्य में अगले तीन-चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। सप्ताह के दौरान प्रदेश के मैदानी इलाकों के साथ ही पर्वतीय क्षेत्र की घाटियों में भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। जिसके चलते सप्ताह के अंत में कई मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति बनने की संभावना है।
Uttarakhand Weather Update News, Weekly Weather Forced Uttarakhand
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


