केदारनाथ धाम: पीएम मोदी बोले , यहां आकर कण कण से जुड़ जाता हूं
केदारनाथ। तीन साल बाद एक बार फिर से केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय बाबा केदार के उद्घोष से अपने भाषण की शुरुआत की। आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण और बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश के हर कोने में इस पवित्र माहौल के साथ लोग जुड़े हुए हैं। भले ही लोग सशरीर यहां नहीं पहुंचे हैं, लेकिन वर्चुअल माध्यम से लोग हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। आप सभी शंकराचार्य की समाधि की पुनर्स्थापना के साक्षी बन रहे हैं। हमारा देश तो इतना विशाल है और इतनी महान ऋषि परंपरा है कि एक से बढ़कर एक तपस्वी आज भी भारत के हर कोने में आध्यात्मिक चेतना को जगाते रहते हैं।
ऐसे अनेकों संत गण आज भी देश के हर कोने में हैं कि उनका नाम लेने में भी एक सप्ताह कम पड़ जाएगा। यदि कोई नाम छूट भी गया तो पूरी जिंदगी के लिए पाप के बोझ में दब जाऊंगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने संतों को प्रणाम करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे जहां भी हैं, वहां से हमें आशीर्वाद देंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं जब भी बाबा केदारनाथ धाम आता हूं तो यहां के कण-कण से जुड़ जाता हूं। यहां आकर ऐसी अनुभूति होती है कि उसके बारे में व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। दीपावली के मौके पर मैं सैनिकों के साथ था और आज तो मैं सैनिकों की ही धरती पर हूं।
आज गोवर्धन पूजा के दिन मुझे केदारनाथ जी के दर्शन का मौका मिला है। बाबा केदारनाथ के दर्शन के साथ ही मैंने आदि शंकराचार्य की समाधि पर कुछ पल मैंने बिताए। वह मेरे लिए एक दिव्य अनुभूति का था। वहां बैठते ही लग रहा था कि आदि शंकराचार्य की आंखों से वह प्रकाश पुंज प्रवाहित हो रहा है, जो भव्य भारत का विश्वास जगा रहा है। शंकराचार्य की समाधि एक बार फिर और अधिक दिव्य स्वरूप के साथ हम सबके बीच है। इसके साथ ही सरस्वती तट पर घाट का निर्माण भी हो चुका है। केदारनाथ धाम में आई आपदा से मैं व्यथित हो गया था और तुरंत दौड़ा चला आया था। लेकिन मुझे विश्वास था कि एक दिन केदारनाथ धाम यूं ही खड़ा हो जाएगा। यह बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद और शंकराचार्य की तपस्या से पूरा हो सकेगा।
अपने स्वप्न को मैंने केदारनाथ के पुनर्निर्माण से पूरा होते देखा है। इससे बड़ा संतोष क्या हो सकता है। जिसकी मिट्टी और जिसकी हवाओं ने मुझे कभी पाला-पोसा था। उसकी सेवा का सौभाग्य मिलने से बड़ा पुण्य क्या हो सकता है। मैं अकसर ड्रोन टेक्नोलॉजी की मदद से केदारनाथ धाम पर चल रहे काम को देखता रहता था। बर्फबारी के बीच भी बाबा केदारनाथ धाम में चल रहा काम रुका नहीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो कल्याण करे, वही शंकर है। शंकराचार्य का पूरा जीवन जितना असाधारण था, उतना ही वे जनसाधारण के कल्याण के लिए समर्पित थे
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि वह प्रदेश की सवा करोड़ जनता की तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हैं उनके अनुसार प्रधानमंत्री का हिमालय और हिमालय के तमाम मंदिरों से विशेष लगाव रहा है उनके अनुसार प्रधानमंत्री ने हमेशा से यहां से आध्यात्मिक दिव्य ऊर्जा प्राप्त की है उनके अनुसार गरुड़ चट्टी में प्रधानमंत्री द्वारा प्रतिदिन साधना की जाती थी और उसके बाद केदारनाथ वह प्रतिदिन दर्शन करने आते थे वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदि गुरु शंकराचार्य की महिमा का भी गुणगान किया। उनके अनुसार प्रधानमंत्री आदि गुरु शंकराचार्य के कार्यों को प्रधानमंत्री मोदी पूरा कर रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके निर्देश पर ही केदारनाथ के पुनर्निर्माण के कार्य संपन्न हो रहे हैं उनके अनुसार 2013 की आपदा के बाद प्रधानमंत्री ने संकल्प ले लिया केदार पुरी का पुनर्निर्माण किया जाएगा उनके अनुसार यह भगवान शिव का ही आशीर्वाद है कि उन्होंने अपने परम भक्त को केदारनाथ के निर्माण का अवसर दिया है
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के छोटे से छोटे मुद्दों पर पीएम नजर रखते हैं वही उनके अनुसार पिछले दिनों हुई आपदा के चलते उत्तराखंड को बहुत नुकसान हुआ प्रधानमंत्री ने लागतर हमसे बात की वही उनके अनुसार उत्तराखंड के पुनर्निर्माण के कार्यों को लेकर भी जो फैसले लिए उसमें चाहे ऑल वेदर सड़के हो रेलवे का काम हो इन तमाम मुद्दों पर उत्तराखंड में काम किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें