Kedarnath By Election: केदारनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने घोषित किया प्रत्याशी
देहरादून। उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने मनोज रावत को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है।
मनोज रावत 2017 से 2022 तक कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं और 2022 में भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया था, लेकिन वे तीसरे स्थान पर रहे थे। इसके बावजूद वे क्षेत्र में सक्रिय बने रहे, जिसके आधार पर कांग्रेस ने उन्हें फिर से मौका दिया है।
20 नवंबर को होगा मतदान
पिछले मंगलवार से उपचुनाव के लिए निशुल्क नामांकन पत्रों का वितरण शुरू हो गया है। पांचवें दिन तक पांच और उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र लिए हैं, जिनमें आलोक कुमार, वीर सिंह बुढेरा, रणप्रीत सिंह, सुमंत तिवारी और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत शामिल हैं। अब तक कुल 11 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है, जबकि 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 4 नवंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है, उपचुनाव 20 नवंबर को संपन्न होंगे। जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।
फूल मालाओं से स्वागत
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक मनोज रावत के रविवार को जिला मुख्यालय पहुंचने पर समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान मनोज रावत ने सतेरा, दुर्गाधार, चोपता, अगस्त्यमुनि, विजयनगर, चन्द्रापुरी, भीरी समेत कई स्थानों पर जनसंपर्क भी किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें