हल्द्वानी: धूमधाम से मनाया जाएगा कारगिल विजय शौर्य दिवस

Haldwani News- आगामी 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस जिले में हर्षाेल्लास पूर्वक मनाते हुए देश के वीर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही कारगिल शहीदों के परिजनों व कारगिल युद्ध में घायल वीर सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में देशभक्ति से प्रेरित विभिन्न कार्यक्रम, गोष्ठी,व्याख्यान, डिबेट, निबंध, कला एवं खेलकूद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगे।
कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस को मनाए जाने हेतु शुक्रवार को एक बैठक अपर जिलाधिकारी विवेक राय की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार हल्द्वानी में संपन्न हुई।
बैठक में विजय दिवस को मनाए जाने हेतु रूप रेखा तैयार कर अंतिम रूप दिया गया।
कारगिल दिवस के अवसर पर 26 जुलाई को जिले के सभी शिक्षण सस्थानों सहित विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य कार्यक्रम हल्द्वानी नगर में स्थित शहीद स्मारक (युद्ध स्मारक) में प्रातः 9 बजे से आयोजित होंगे। जिसमें सर्वप्रथम शहीद स्मारक में शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण व शहीदों को स्मारक में श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस अवसर पर पुलिस गारद द्वारा शहीदों को सलामी प्रदान करते हुए सम्मान किया जाएगा।
शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत एमबी पीजी कॉलेज हल्द्वानी के सभागार में सम्मान कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के द्वारा देश भक्ति से प्रेरित विभिन्न गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस सम्बन्ध में मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी तैयारी यथासमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में कारगिल शहीद वीरांगनाओं, परिजनों व युद्ध में घायल वीर सैनिकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में अवगत कराया कि कारगिल विजय दिवस के से पूर्व जिले के विभिन्न विद्यालयों में देशभक्ति की प्रेरणा से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं,निबंध, क्विज डिबेट कला आदि आयोजित होंगे तथा इन विजेताओं प्रतिभागियों को विजय दिवस के अवसर पर एमबीपीजी कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुरुस्कृत किया जाएगा।
कारगिल दिवस के अवसर पर 26 जुलाई को प्रातः हल्द्वानी गौलापार स्थित सर्किट हाउस से अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गोलापार तक महिला व पुरुष दो वर्गों में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु जिला क्रीड़ाधिकारी को सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश देते हुए पुलिस विभाग को इस दौरान यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने व स्वास्थ्य विभाग को क्रॉस कंट्री दौड़ के दौरान एक एंबुलेंस की व्यवस्था तैनात करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि इस अवसर पर कारगिल शहीदों के परिजनों व युद्ध में घायल वीर जवानों को आमंत्रित करते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाने एवं ले जाने की व्यवस्था के साथ ही कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति सैनिकों की भी सहभागिता सुनिश्चित कराऐं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट की भी प्रतिभागिता अवश्य हो।
अपर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए शौर्य दिवस 26 जुलाई को जिले के समस्त विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित कराए जाय ताकि छात्र-छात्राओं को देश भक्ति की प्रेरणा मिलने के साथ ही उन्हें हमारे वीर सैनिकों के त्याग और बलिदान के बारे में जानकारी मिले।
बैठक में एस पी सिटी प्रकाश चंद्र,सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, संभागीय परिवहन अधिकारी गुरुदेव सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल रमेश सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें