उत्तराखंड- झील में लापता किशोरों की सर्चिंग अभियान में जुटी SDRF , एक किशोर का शव किया बरामद

टिहरी झील में लापता किशोरों की सर्चिंग में जूटी SDRF, डीप डाइविंग के दौरान 01 किशोर का शव किया बरामद
टिहरी गढ़वाल। टिहरी झील में लापता किशोरों की सर्चिंग अभियान में SDRF की टीम जुटी हुई है डीप डाइविंग के दौरान एक किशोर का शव बरामद किया।
तीन दिन से लापता नई टिहरी कान्वेंट स्कूल के दो छात्रों में से एक का शव टिहरी बांध की झील से बरामद हुआ है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। छात्र का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम गया। छात्र अपने घर का इकलौता बेटा था। मृत छात्र के कपड़ों के पास गणित का प्रश्नपत्र भी मिला है। प्रश्नपत्र पर उसने आई लव यू मॉम लिखा है।
जानकारी के अनुसार जाखणीधार ब्लॉक के पिपोला व वर्तमान में नई टिहरी के ई. ब्लॉक निवासी राम सिंह कंडवाल जिला ग्राम्य विकास अभिकरण में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात है। उनका एक बेटा और बेटी है। बेटा आशीष कंडवाल उर्फ साहिल का शव झील किनारे बरामद होने के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। परिवार का इकलौता चिराग बुझने से मां रजनी देवी, पिता राम सिंह और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।
गौरतलब है कि कान्वेंट स्कूल में विगत 19 सितंबर को अद्र्व वार्षिक परीक्षा का गणित का प्रश्नपत्र था। स्कूल से पेपर छूटने के बाद कक्षा नौ में अध्ययनरत ई. ब्लॉक निवासी आशीष कंडवाल उर्फ साहिल (15) पुत्र राम सिंह कंडवाल और मेन मार्केट नई टिहरी निवासी रक्षित पंवार (15) पुत्र रमेश पंवार लापता हो गए थे। दोपहर एक बजे तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने ढूंढखोज शुरू की। लेकिन उनका कही पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दोनों बौराड़ी से बीपुरम की ओर पैदल जाते हुए दिखाई दिये।
स्थानीय पुलिस द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि जनपद टिहरी गढ़वाल में टिहरी झील कोटि कॉलोनी के पास 02 किशोर लापता हो गए है, जिनकी टिहरी झील में डूबने की संभावना है। उक्त सूचना पर NK राकेश रावत के नेतृत्व में SDRF की फ्लड टीम द्वारा बोट के माध्यम से लगातार झील में सर्चिंग की जा रही थी।
आज दिनाँक 21 सितम्बर 2022 को पुनः झील में सर्चिंग के दौरान SDRF टीम के डीप डाइवर आरक्षी कवेंद्र चौहान द्वारा 30 फ़ीट गहराई में डाइविंग करते हुए एक किशोर का शव ढूंढ निकालकर बाहर निकाला गया जबकि दूसरे की सर्चिंग की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें