जोशीमठ भू-धंसाव : SDRF टीमों द्वारा होटल ‘मलारी इन’ की डिसमेंटलिंग प्रक्रिया में किया जा रहा सहयोग , Video

- जोशीमठ भू-धंसाव के दृष्टिगत तैनात SDRF टीमों द्वारा होटल ‘मलारी इन’ की डिसमेंटलिंग की प्रक्रिया में किया जा रहा सहयोग
चमोली। जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव के दृष्टिगत एसडीआरएफ टीमें मौके पर नियुक्त है। SDRF टीमों द्वारा उच्चधिकारियों के निर्देशानुसार प्रभावित क्षेत्रों में आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत दिन-रात कड़ी निगरानी रखे जाने के साथ ही चिन्हित संवेदनशील स्थानों से प्रभावित परिवारों को अस्थायी रूप से विस्थापित किये जाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है।
आज दिनाँक 12 जनवरी 2023 को जोशीमठ में होटल ‘मलारी इन’ को असुरक्षित घोषित किये जाने पर डिसमेंटल करने की प्रक्रिया आरम्भ की गई जिससे जानमाल की क्षति को न्यूनतम किया जा सके।
जोशीमठ में होटल मलारी इन को डिसमेंटल किये जाने के दौरान SDRF टीमों द्वारा मोके पर उपस्थित रहकर ज़िप लाइन (रोप रेस्क्यू टेक्निक) के माध्यम से आवश्यक सामग्री को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।
एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस, जोशीमठ में सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्ण रूप से सतर्क है व भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों की हर सम्भव मदद के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें