बागेश्वर- गरुड़ क्षेत्र में प्रशासन की संयुक्त टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी ,किए चालान: Video

- गरुड़ क्षेत्र में प्रशासन की संयुक्त टीम ने की होटल – होम स्टे में ताबड़तोड़ छापेमारी, किए चालान
बागेश्वर। अंकिता हत्याकांड के बाद एक्शन में जिला प्रशासन। प्रशासन की संयुक्त टीम ने गरुड़ क्षेत्र के होटल होम- स्टे में की ताबड़तोड़ छापेमारी , आनियमितताएं पाए पाए जाने पर कई होटल – होम स्टे पर कार्रवाई।

क्षेत्र में तहसील प्रशासन, बैजनाथ पुलिस, पर्यटन विभाग, फायर सर्विस, वन विभाग की संयुक्त टीम ने होटल व होमस्टे में चेकिंग अभियान चलाया। तहसील प्रशासन की अगुवाई में बैजनाथ पुलिस, पर्यटन विभाग ,फायर सर्विस, व वन विभाग की टीम द्वारा गरुड़ क्षेत्र में संचालित होटल, होम स्टे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले होटल, होम स्टे का 10 हजार का चालान किया गया। उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे की अगुवाई में जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य,पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर शिवराज सिंह राणा, थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश सिंह बिष्ट, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, फायर सर्विस इंचार्ज दिनेश चंद्र पाठक द्वारा गरुड़ क्षेत्र के होटल, होम स्टे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नियमों का उलंघन करने पर बैजनाथ स्थित होटल लेक व्यू, गरुड स्थित होटल तमन्ना व मोहिनी इन का 10 हजार का चालान किया गया।
एसडीएम राजकुमार पांडे व जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार होटल, होम स्टे का निरीक्षण किया जा रहा है।
कहा कि नियमो का उलंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने सभी होटल, होम स्टे संचालकों से आगंतुक रजिस्टर व्यवस्थित रखने,निगरानी की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने व फायर उपकरणों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
- गरुड़ से अखिल आजाद की रिपोर्ट—-


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें