नहीं रहे जनकवि निर्दलबंधु “गंगा राम आर्य” ,शोक की लहर -Nainital News
 
                लालकुआं। युग चेतना संघर्ष संघ के संस्थापक जनकवि निर्दलबंधु (गंगा राम आर्य) का आकस्मिक निधन हो गया है , वह 60 वर्ष के थे तथा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर बिंदुखत्ता क्षेत्र के तमाम जन संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। जनकवि निर्दलबंधु बिंदुखत्ता की बसासत के संघर्ष से लेकर वर्तमान दौर की परिस्थितियों में अपनी कविताओं के माध्यम से आम जनता की आवाज बुलंद करते रहे। विवाह के कुछ वर्षों बाद उनकी पत्नी और एकमात्र बेटी का निधन हो गया था। उसके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और जीवन के अंतिम क्षण अकेले रहकर अपनी कविताओं और कुमाऊनी गीतों के माध्यम से देवभूमि उत्तराखंड के समग्र विकास सहित गरीब- असहाय लोगों की आवाज उठाते रहे।
इसके अलावा एक शिक्षक के रूप में स्थानीय बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ ही संस्कार का ज्ञान भी दे रहे थे। उनके पढ़ाए हुए बच्चे आज देश सेवा और समाज सेवा के अलावा तमाम प्रशासनिक पदों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। रविवार को जनकवि निर्दलबंधु का अंतिम संस्कार स्थानीय लोगों द्वारा चित्राशिला घाट रानीबाग में किया गया । जिनके मुख्य रूप से समाजसेवी भुवन जोशी , रमेश कुमार नीरज जोशी, पुष्कर कुमार, कुंवर सिंह, संदीप कुमार, राजेंद्र कुमार ,सूरज और पंकज आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
 
 
 

 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         