चंपावत: दुर्घटना बहुल्य स्थलों पर पायलट आधार पर विशेष रंग से चिन्हांकन के निर्देश
नशे में ड्राइविंग पर सख्ती, एसडीएम व तहसीलदार भी करेंगे चालान
Champawat News- जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने, सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाने तथा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया जनपद चम्पावत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या वर्ष 2024 में 22 से घटकर वर्ष 2025 में 18 हुई है, जो कि लगभग 18 प्रतिशत की कमी है। वहीं दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या 15 से घटकर 9 हो गई, जिसमें 40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वर्ष 2025 में नवम्बर माह तक पुलिस विभाग द्वारा लगभग 72 लाख रुपये तथा परिवहन विभाग द्वारा 81 लाख रुपये से अधिक का प्रशमन शुल्क वसूला गया।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ओवर-स्पीडिंग, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग तथा नशे में वाहन चलाने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ सख्त प्रवर्तन कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग सहित समस्त सड़क से जुड़े विभागों को पेट्रोलिंग बढ़ाने तथा नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने दुर्घटना बहुल्य स्थलों को चिन्हित कर उन्हें पायलट आधार पर अलग रंग से चिह्नित करने के निर्देश दिए, जिससे वाहन चालकों को पूर्व सूचना मिल सके और भविष्य में दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके।
जिलाधिकारी ने जिले में चिन्हित सभी ब्लैक स्पॉट्स (दुर्घटना संभावित स्थलों) पर त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए। इन स्थलों पर सड़क सुधार, स्पष्ट साइनेज, स्पीड ब्रेकर निर्माण, ओवरस्पीडिंग चेतावनी बोर्ड, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा उचित रोड मार्किंग सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही सभी ब्लैक स्पॉट्स एवं दुर्घटना स्थलों पर आवश्यकतानुसार पैराफिट लगाने के निर्देश भी दिए गए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने ओवरलोडिंग, ई-चालान, सीट बेल्ट सहित अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर कठोर चालानी कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाने तथा सड़कों पर अवैध पार्किंग हटाकर उस पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, उपजिलाधिकारी श्री अनुराग आर्य, पुलिस उपाधीक्षक श्री शिवराज सिंह राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, संभागीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज बगोरिया, अधिशासी अभियंता लोनिवि श्री एम.सी. पलड़िया सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


