हल्द्वानी – मां की आंखों के सामने थम गई मासूम बेटे की सांसे, ऐसे हुआ दुखद हादसा
Haldwani News: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्द्वानी शहर से दुखद हादसे की खबर सामने आई है , यहां मां के साथ बाजार गए मासूम बच्चे की ई रिक्शा (टुकटुक ) की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के अनुसार छड़ायल सुयाल निकट शिवधाम कॉलोनी हल्द्वानी निवासी पांच वर्षीय रुद्राक्ष पांडे पुत्र प्रकाश पांडे अपनी मां के साथ पास में लगी साप्ताहिक बाजार तक खरीदारी के लिए गया था। बताया जा रहा है कि वापसी में रुद्राक्ष मां का हाथ छुड़ाकर आगे चला गया और सड़क पार करने के चक्कर में वह एक टुकटुक की चपेट में आ गया। इससे रुद्राक्ष को गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पास के ही निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल पुलिस को मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी टुकटुक चालक की तलाश में जुटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें