Uttarakhand News: उत्तराखंड गन्ना किसानों के मूल्य भुगतान को लेकर आई बड़ी अपडेट , देखें
देहरादून। उत्तराखंड के गन्ना किसानों के लिए बड़ी खबर है कि राज्य की चीनी मिलों ने पेराई सत्र 2023-24 में 305.80 लाख कुन्तल गन्ना पेराई कर 30.92 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन किया है।
राज्य के गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य के भुगतान हेतु सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों बाजपुर, नादेही, किच्छा एवं डोईवाला के पेराई सत्र 2023-24 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु राज्य सरकार द्वारा 131,84,82,000.00 (एक सौ इक्तीस करोड़ चौरासी लाख बयासी हजार) ऋण स्वरूप अवमुक्त की गई है।
ऋण स्वरूप उपलब्ध करायी गई धनराशि से सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों को पेराई सत्र 2023-24 के सम्पूर्ण गन्ना मूल्य का भुगतान किया जायेगा। निजी क्षेत्र की चीनी मिल सितारगंज एवं लक्सर द्वारा गन्ना किसानों को पेराई सत्र 2023-24 के सम्पूर्ण गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है। निजी क्षेत्र की चीनी मिल लिब्बरहेड़ी एवं इकबालपुर से शीघ्र ही सम्पूर्ण गन्ना मूल्य का भगतान कराया जायेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें