Uttarakhand News: उत्तराखंड के नए डीजीपी होंगे IPS अभिनव कुमार

Dehradun News: आईपीएस अभिनव कुमार को उत्तराखंड के नए डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । आपको बता दें कि 30 नवंबर को वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार रिटायर हो रहे हैं। डीजीपी अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद आगामी एक दिसंबर को कार्यवाहक डीजीपी के रूप में अभिनव कुमार कार्यभार संभालेंगे।
आईपीएस अभिनव कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं। वो 1996 आईपीएस कैडर बैच के अफसर हैं। अभिनव कुमार की छवि एक तेज चर्रार ऑफिसर की रही है। अभिनव कुमार हरिद्वार, देहरादून के कप्तान भी रह चुके हैं। कुछ महीनों पहले वे आईजी गढ़वाल के पद पर तैनात थे। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में सीआरपीएफ में काम किया।
जिस वक्त जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, अभिनव कुमार के हाथ में कमान थी।
वर्तमान में वह मुख्यमंत्री के विशेष सचिव हैं। उत्तराखंड गठन के बाद अभिनव कुमार यहां आ गए थे। यहां उन्होंने विभिन्न जिलों की कप्तानी भी संभाली। वह 2009 में डीआईजी और 2014 में आईजी बने।
साल 1997 में उन्होंने उत्तराखंड कैडर आईपीएस को चुना। उन्होंने देहरादून में कप्तान की जिम्मेदारी भी निभाई। उत्तराखंड के इस पुलिस अफसर को उनकी ईमानदारी और बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें