Uttarakhand News: उत्तराखंड के दिव्यांशु रावत बने सेना में लेफ्टिनेंट , बिना कोचिंग ऐसे पाया मुकाम

कड़ी मेहनत और संघर्ष से दिव्यांशु ने लिखी सफलता की इबारत
Phori Garhwal News: उत्तराखंड के युवा कड़ी मेहनत और लगन से देश विदेश में सफलता का परचम लहरा रहे हैं। विशेषकर भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा की प्रति कुछ अलग करने की चाहत है। इसीलिए उत्तराखंड को देवभूमि के साथ ही वीर भूमि भी कहा जाता है। इसी क्रम में श्रीनगर गढ़वाल के दिव्यांशु रावत ने सफलता की नई इबारत लिखी है। दिव्यांशु ने बिना किसी कोचिंग के कड़ी मेहनत की बदौलत यूपीएसी के माध्यम से सेना में टेक्निकल कोर में एंट्री पाई है, लाखों बच्चो के बीच देशभर में 78वी रेंक हासिल की है। उन्होंने कभी किसी कोचिंग या ट्यूशन का सहारा नहीं लिया और आज दिव्यांशु ने लाखों बच्चो के बीच देशभर में 78 वी रेंक हासिल करते हुए एसएसबी का इंटरव्यू सहित सेना के सभी पैरामीटर क्लियर कर दिए हैं, अब 4 साल की ट्रेंनिग के बाद दिव्यांशु सेना में लेफ्टिनेंट पद पर काबिज होंगे।
दिव्यांशु ने अपनी स्कूलिंग रेनबो पब्लिक स्कूल से की है और इससे पूर्व उन्होंने डीयू में एडमिशन प्राप्त करने में भी सफलता हासिल की थी, वर्तमान में वे शहीद भगत सिंह कॉलेज दिल्ली से बीए सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहे हैं।
बड़े भाई से मिली प्रेरणा
उनके बड़े भाई प्रियांशु रावत सेना में जाने के लिए उनके प्रेरणाश्रोत बने। वे एनडीए के जरिए सेना में अफसर बने थे, दोनों भाई बचपन से ही सेना में भर्ती होना चाहते थे और अब दोनों सेना में अधिकारी बनकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। दिव्यांशु की इस उपलब्धि के बाद घर और स्कूल में खुशी का माहौल है।
दिव्यांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, अपने दादा-दादी व माता-पिता को दिया है। उनकी माँ माता मंगला रावत बच्चों की सफलता से बेहद खुश हैं और पिता दिलबर सिंह रावत बेटे की इस सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, वे वर्तमान में जीजीआईसी चौकी में अध्यापक हैं। उन्होंने बताया की दिव्यांशु बचपन से ही एक सामान्य छात्र था उसका ध्यान ज्यादा खेल कूद में ही रहता था और वह फुटबाल का एक अच्छा खिलाड़ी भी है। उन्होंने आगे बताया कि दिव्यांशु के दादा अपने दोनों पोतों को सेना में अधिकारी बनते देखना चाहते थे और आज उनका सपना साकार हो चुका है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें