Uttarakhand News: उत्तराखंड का एक और लाल राजौरी आंतकी हमले में शहीद , शोक की लहर
जम्मू कश्मीर के राजौरी पुंछ इलाके में आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना के पांच जवान शहीद हो गए जबकि दो जवान घायल हो गए। शहीद जवानों में से दो जवान उत्तराखंड के रहने वाले थे। जवानों की शहादत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्ति की है।
Phori Garhwal News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी से उत्तराखण्ड के लिए एक और दुखद खबर सामने आ रही है जहां बीते रोज राजौरी पूंछ में हुए आतंकी हमले में राज्य का एक और वीर सपूत शहीद हो गया है। शहीद जवान का नाम राइफलमैन गौतम कुमार बताया गया है। वे मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के रहने वाले थे और भारतीय सेना की 89 आर्म्ड रेजीमेंट में तैनात थे। उनकी शहादत की खबर मिलते ही जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शहीद गौतम अपने पीछे भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। बताया गया है कि वह बीते शनिवार को ही छुटियां खत्म कर ड्यूटी पर गए थे और आगामी मार्च माह में उनकी शादी होने वाली थी।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र के शिवपुरी निवासी गौतम कुमार भारतीय सेना की 89 आर्म्ड रेजीमेंट में बतौर राइफलमैन कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में थी। उनका पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक आवास पहुंचने की संभावना है।
इसके अलावा शुक्रवार सुबह गढ़वाल राइफल के जांबाज सैनिक बीरेन्द्र सिंह के शहीद होने की खबर सामने आई थी। बीरेन्द्र सिंह चमोली जिले के नारायण बगड़ के बमियाला गांव रहने वाले थे। उधर आतंकियों के हमले के बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई लगातार जारी है। आतंकियों की धरपकड़ के लिए सेना लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
गौरतलब है कि बीते रोज जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के दोनाड़ क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे जिनमें दो उत्तराखंड के जवान शामिल हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें