Uttarakhand News: उत्तराखंड के सुंदर धामी बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट , दीजिए बधाई

Pithoragarh News: उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रहें हैं। मूल रूप से पिथौरागढ़ धारचूला के चिचिंडा के सुदूर गांव निवासी सुंदर धामी चेन्नई OTA में हुई पासिंग परेड का हिस्सा बने और भारतीय सेवा में शामिल होने के अपने सपने को पूरा किया। लेफ्टिनेंट सुंदर धामी ने स्कूली शिक्षा पिथौरागढ़ से हासिल की इसके बाद उनका दाखिला दिल्ली विश्वविद्यालय में हो गया ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने 2022 में सीडीएस परीक्षा में सफलता हासिल की।
वर्ष 2022 में सीडीएस परीक्षा पास कर उनका चयन ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई के लिए हुआ और वो आज पासआउट होकर बतौर लेफ्टिनेंट सेना को ज्वाइन करेंगे। उनके पिताजी नारायण सिंह धामी भी भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं। वो कुमाऊं रेजिमेंट 5 में हवलदार पद पर थे और 3 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए हैं। फिलहाल वो डीएससी में कार्यरत हैं। लेफ्टिनेंट सुंदर सिंह धामी की माता का नाम नंदा देवी है जो एक कुशल ग्रहणी है। वर्तमान में उनका परिवार लालकुआं विधानसभा के बिंदुखत्ता गांव में रहता है। सुंदर सिंह धामी के सेना में अफसर बनने की खबर के सामने आने के बाद परिवार और क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी का माहौल है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें