नैनीताल दुग्ध संघ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस , अध्यक्ष मुकेश बोरा ने फहराया तिरंगा
लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि० में 78 वें आजादी महोत्सव के अवसर पर प्रसाशनिक भवन में अध्यक्ष मुकेश बोरा ने ध्वजारोहण कर सामूहिक राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय के नारे सहित अपने सम्बोधन में अध्यक्ष ने सर्वप्रथम आजादी के दीवानों का भावपूर्ण स्मरण किया और दुग्ध संघ के उत्पादकों समेत समस्त क्षेत्रवासियों व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देश की खुशहाली की कामना भी की।
सम्बोधन में कहा भारतभूमि के महान् क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए विराट संघर्ष किया जिसे भुलाया नहीं जा सकता है उन्हीं की बदौलत आज हम 78 वॉ स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं बोरा ने कहा दुग्ध उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं के हितों को लेकर सदैव सजग रहा है।
दुग्ध संघ लगातार अपना शानदार योगदान कर रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में जानकारी से अवगत कराया कि दुग्ध संघ विकास एवम कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा ने दुग्ध उत्पादकों के लिये 15 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है जिसमे साढ़े सात करोड़ की धनराशि नैनीताल जिले में दुग्ध उत्पादकों को आगामी त्यौहार के लिये दी गई है स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भक्ति कुमाऊनी गीत व नन्हे मुन्ने बच्चो ने कविताओं से गुंजायन कर आजाद देश को याद किया। अध्यक्ष बोरा ने राजेन्द्र प्रसाद ,लाल सिंह बिष्ट ,धन सिंह कोरंगा ,किशोर कुमार सहित नन्हे मुन्ने बच्चो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं पुरस्कृत किया
। इस मौके पर कारखाना प्रबन्धक हरीश चंद्र आर्या ,उमेश पठालनी , प्रभारी प्रशासन संजय सिंह भाकुनी ,प्रभारी , पी एंड आई सुभाष बाबू ,ए एच् रमेश मेहता ,हिम्मत सिंह पटियार , खलील अहमद ,एच् सी ,आर्या ,,भुवन सनवाल ,राजेन्द्र प्रसाद , सुरेश सिंह , मोहन चन्द्र जोशी , प्रभारी गुणनियंत्रण हिम्मत सिंह पडियार, प्रभारी ए.एच रमेश मेहता, प्रभारी स्टोर खलील अहमद प्रभारी एमआईएस भुवन सनवाल प्रखर शाह, दिनेश कुलौरा, राजू रैकवाल,महिला डेरी सहायक प्रबंधक गीता ओझा,सुरेश चंद्र रश्मि सहित दुग्ध संघ के कर्मचारीगण व पदाधिकारी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें