उत्तराखंड- राज्य में आज ऐसा रहेगा मौसम , इन जनपदों में बारिश से मिलेगी राहत

देहरादून। Weather Alert: उत्तराखंड में पिछले दो सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है
मौसम का मिजाज बदलने लगा है शनिवार को कुमाऊं के अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में जहां बारिश से राहत मिली वहीं केदारनाथ और बद्रीनाथ में झमाझम बारिश हुई। देहरादून में अंधड़ ने दुश्वारियां बढ़ाई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक रविवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। तथा मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय तेज सतही झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
जबकि 13 और 14 जून को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। कुछ जगहों पर दिन के समय तेज सतही झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 14 जून के बाद राज्य में बारिश में बढ़ोतरी के आसार जताए हैं।
15 जून के बाद प्री मानसूनी बारिश से राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह का कहना है कि मानसून आने में अभी थोड़ा बहुत वक्त लगेगा। उनका कहना है कि 20 जून तक मानसून उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है। उन्होंने कहा कि 15 जून के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव होगा।
उनका कहना है कि राज्य के पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में 15 जून के बाद कहीं—कहीं हल्की प्री मानसूनी बारिश हो सकती है जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है। लेकिन 20 जून के बाद ही पूरी राहत मिल सकेगी।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें