Uttarakhand: पुलिस मुठभेड़ में ईनामी बदमाश को लगी गोली , गिरफ्तार

जबाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली- अस्पताल में भर्ती

Dehradun News: देहरादून के रानीपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भोगपुर रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान 10 हजार के ईनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई ,बदमाश पुलिस देखकर भागने लगा। जिसके बाद शक होने पर पुलिस ने संदिग्ध बदमाश का पीछा किया गया, इस दौरान बदमाश ने जंगल में पुलिस पर फायर झोंक दिया वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है और वह घायल हो गया पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए जॉलीग्रांट हॉस्पिटल भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
मिली जानकारी के मुताबिक रानीपोखरी थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी का नाम मुस्तकीम है जो चांदखेड़ी थाना, दिलारी तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद (यूपी) का रहने वाला है। जिस पर 10 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। आरोपी साल 2021 में पटेल नगर थाना क्षेत्र से बच्ची के अपहरण कर दो लाख की फिरौती मांगने मामले में वांछित है।
पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का देसी तमंचा व बिना नंबर की बाइक बरामद किया है।
वहीं एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की जा रही है साथ ही घायल बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है ,आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला करने और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें