Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में प्रचंड गर्मी के बीच यहां हुई झमाझम बारिश, देखें आज कैसा रहेगा मौसम
Dehradun, Uttarakhand Weather Update Today : उत्तराखंड में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। राज्य के अधिकांश मैदानी इलाकों में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच चुका है। वहीं कुछ इलाकों में झमाझम बारिश से राहत भी मिली है पिछले 24 घंटे में देहरादून में 24 एमएम , नैनीताल में 17.5 एमएम , चंपावत में 4.5 एमएम ,चल्थी में 4 एम एम , कौसानी में 3.5 एमएम , सहित अनेक पर्वतीय इलाकों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। वहीं केदारनाथ , बदरीनाथ और गंगोत्री धाम में झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया।
वहीं देहरादून सहित अन्य मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार पहुंचने से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है दिन भर चटक धूप खिलने से सामान्य तापमान में हुई बढ़ोतरी का असर रात के न्यूनतम तापमान पर भी दिखाई दे रहा है। आलम यह है कि दिन और रात के समय गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। जून के पहले सप्ताह के बाद गर्म हवाओं से राहत मिलने के आसार हैं।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शुक्रवार 31 मई को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट है। वहीं कुछ क्षेत्र में हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं मैदानी इलाकों में कहीं कहीं धूल भरी आंधी और कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री पहुंचने से हीटवेव का सामना करना पड़ सकता है।
केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना
श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के तीसरे हफ्ते मौसम सामान्य रहने के बाद अब मौसम ने करवट बदल ली है। बृहस्पतिवार प्रात: से श्री बदरीनाथ धाम में मौसम बदल गया कुछ देर धूप आयी उसके बाद बादल छा गये। दिन साढ़े दस बजे से हल्की बारिश शुरू हो गयी। फिर दोपहर में बारिश थम गयी। तीन बजे अपराह्न से शाम तक बारिश हल्की से तेज हो गयी। तीर्थयात्रियों ने छाते, रैनकोट पहन लिए। बदरीनाथ धाम में दूर चोटियों पर बर्फ आयी है लेकिन अभी बदरीनाथ में बर्फ नहीं गिर रही है।
जबकि श्री केदारनाथ में वृहस्पतिवार सुबह से बादल छाये रहे अपराह्न को श्री केदारनाथ धाम में भी मध्यम बारिश शुरू हो गयी। बारिश के बीच दोनों धामों में तीर्थयात्रियों का आगमन जारी है तथा श्री बदरीनाथ मंदिर तथा श्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन सामान्य रूप से बराबर चल रहे है।
तापमान की स्थिति
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक रहने की संभावना है। वहीं गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 42.8 और न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रहा। पंतनगर का अधिकतम तापमान 42.4 और न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 29.0 और न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 32.0 और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
Uttarakhand Weather Update Nowcast Uttarakhand Forced (31.05.2024)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें