Uttarakhand- कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे का अटैक , शीतलहर की चपेट में कई इलाके , पढ़िए कब मिलेगी राहत
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है , बारिश बर्फबारी के बाद अब शीतलहर व कोहरे के चलते हाड़कपाती सर्दी पड़ रही है। मौसम विज्ञान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम का मिजाज बदला हुआ है , मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 31 जनवरी तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा। मौसम विज्ञान के मुताबिक आज उत्तराखंड में अधिकतम तापमान 12 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री रहेगा।
गौरतलब है कि पहाड़ों में जहां मौसम साफ बना हुआ है वहीं बर्फ पिघलने के चलते सुबह-शाम शीत लहर के चलते भीषण सर्दी पड़ रही है वहीं मैदानी इलाकों में कोहरे के चलते सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं और शीत लहर का प्रकोप बना हुआ है। शनिवार को जहां मैदानी इलाकों में कुछ देर धूप के चलते राहत महसूस हुई वहीं रविवार को कोहरे के चलते कोल्ड डे बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल 31 जनवरी तक मौसम में परिवर्तन के कोई आसार नहीं हैं उन्होंने बताया एक फरवरी से कोहरे में कुछ कमी आने के कारण मैदानी इलाकों में धूप निकलने से ठंड में कुछ राहत मिलने की संभावना है।
इधर रविवार को देहरादून में सुबह घना कोहरा छाया, जिसके बाद धूप निकल आई। राज्य के पहाड़ी इलाकों में मौसम साफ बना रहा। हरिद्वार सहित मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं कोहरा छाया रहा। मौसम केंद्र के अनुसार हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल व देहरादून के मैदानी इलाकों में आज कोहरा छाया रह सकता है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें