हल्द्वानी – दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत ,दूसरा घायल

Haldwani News: हल्द्वानी शहर में दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है
स्टैण्डर्ड स्वीट्स से भोलानाथ गार्डन को जाने वाले मार्ग में देर रात सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे युवक का उपचार जारी है।
कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि दुर्घटना रामपुर रोड स्थित स्टैण्डर्ड स्वीट्स से भोलानाथ गार्डन को जाने वाली लिंक रोड पर हुई, बाइक संख्या यूके 04 एई- 9972 संभवतः अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई।
पुलिस ने घायल बाइक सवार को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान देवेंद्र परगाई पुत्र शंकर दत्त निवासी खमारी ओखलढूंगा नैनीताल की मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति रमेश जोशी पुत्र नारायण दत्त निवासी रामगढ़ का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसा कैसे हुआ, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं घटना की सूचना पर मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें