हल्द्वानी – कार में मृत मिले छात्र को बेरहमी से उतारा गया था मौत के घाट ,जांच टीम गठित

Haldwani News: कालाढूंगी रोड पर कार में मृत मिले एलएलबी छात्र पार्थ सामंत को मुंह और गला दबाकर बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह और गला दबाए जाने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। अंदेशा जताया जा रहा है कि रात में कहासुनी के बीच संघर्ष हुआ, इसके बाद पार्थ की हत्या की गई। पुलिस को पार्थ के साथियों पर ही शक है। एसएसपी की ओर से बनाई गई पुलिस टीम घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच में जुटी है।
मुखानी थाना क्षेत्र के कठघरिया स्थित बच्ची नगर निवासी पार्थ सिंह सामंत (23) पुत्र राजेन्द्र सिंह सामंत 31 अक्तूबर से लापता था। एक नवम्बर को कालाढूंगी रोड कुसुमखेडा पर आरके टेंट हाउस के पास कार में उसका शव मिला था। पार्थ के पेट में दो-तीन जगह चोट के निशान थे। एक आंख भी लाल थी, मुंह में नाखून के निशान थे। इससे मामला संदिग्ध लग रहा था। चम्पावत में सरकारी विभाग में कार्यरत पार्थ के पिता व परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को ले गए थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के साथ बिसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह और गला दबाए जाने की पुष्टि हुई है। सीसीटीवी कैमरों की जांच में पार्थ की कार दो बार घटनास्थल के आसपास आती-जाती दिखाई दी है। पुलिस पार्थ के साथियों की तलाश में जुट गई है।
पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि
प्रथमदृष्टया पुलिस इसे जहर खाने की घटना से जोड़कर देख रही थी। बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस दोबारा सक्रिय हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह और गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि होने के बाद एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने जांच टीम गठित कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें