IMD: उत्तराखंड के इन जिलों में भारी से भारी बर्फबारी की संभावना, SDRF अलर्ट मोड पर
देहरादून। मौसम विभाग द्वारा 27 व 28 दिसम्बर 2024 के लिए उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के 2200 मीटर या इससे ऊपर वाले क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर भारी से भारी बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।
मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत कमांडेंट अर्पण यदुवंशी द्वारा SDRF की हाई एल्टीट्यूड टीमों को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए गए है। सहस्त्रधारा, नैनीताल, जोशीमठ, सोनप्रयाग, बागेश्वर-कपकोट इत्यादि में SDRF टीमों को मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रखा गया है।
अर्पण यदुवंशी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में मौसम खराब है या बर्फबारी हो रही है वहां पर व्यवस्थापित एसडीआरएफ टीमों को विशेष रूप से अलर्ट रहने को कहा गया है। पहाड़ों में बिजली आपूर्ति बाधित होने और ठंड की स्थिति को सहने के लिए पावर बैकअप की वैकल्पिक व्यवस्था रखने के साथ ही भोजन और दवा/प्राथमिक चिकित्सा किट का पर्याप्त भंडार रखने के निर्देश दिए गए।
एसडीआरएफ कंट्रोल रूम को भी अलर्ट पर रखा गया है जो किसी भी घटना पर तत्काल संबंधित एवं उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें