Uttarakhand Crime: घर में घुसकर विधवा से दुष्कर्म , पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

- घर में घुसकर विधवा महिला से दुष्कर्म , विरोध करने पर चाकू से किया हमला , पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत काशीपुर से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है यहां काशीपुर में विधवा महिला के साथ जबरन दुष्कर्म का मामला सामने आया है
पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मोहल्ला काली बस्ती, अल्ली खां, काशीपुर निवासी एक महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 26 अप्रैल 2022 की प्रातः करीब 10:00 बजे उसकी मानसिक रूप से कमजोर विधवा पुत्री घर के कमरे में सोई हुई थी। तभी अल्ली खां निवासी मोहसिन उसके घर में जबरदस्ती घुस आया और उसकी विधवा पुत्री की गर्दन पर चाकू रखकर धमकी दी कि अगर तूने शोर मचाया तो इस धारदार चाकू से तेरी गर्दन काट दूंगा। और तुझे जान से मार दूंगा। जिसके बाद आरोपी ने उसकी पुत्री के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया।
पुत्री के शोर मचाने पर पड़ोस में रहने वाले दो व्यक्तियों ने उसकी पुत्री को आरोपी से छुड़ाया। इस बीच आरोपी ने उसकी पुत्री को चाकू से गंभीर रूप से घायल भी कर दिया। जिसके बाद मौका पाकर आरोपी मोहसीन मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 452/ 354/ 307 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें