Uttarakhand Crime: शादी का झांसा देकर महिला से 5 साल तक दुष्कर्म
- महिला और उसकी छह बेटियों को भी घर से निकाला
देहरादून। यहां ऋषिकेश क्षेत्र में गोपेश्वर निवासी एक महिला के साथ युवक द्वारा शादी का झांसा देकर पांच साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने महिला को उसकी छह बेटियों के साथ घर से बाहर निकाल दिया है। जिस पर पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसने पांच साल पूर्व अपने शराबी पति को छोड़ दिया था। जिसके बाद वीरभद्र रोड निवासी युवक की महिला से मुलाकात हुई, और युवक ने उसने उसकी दो बेटियों को कानूनी तौर पर गोद ले लिया। जिसके बाद महिला को अपने ही साथ रहने के लिए कहा और महिला युवक के साथ ही रहने लगी।
जिसके बाद युवक शादी का झांसा देकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। पांच साल के बाद जब महिला ने युवक से शादी के लिए कहा तो युवक ने महिला और उसकी छह बेटियों को घर से बाहर निकाल कर ताला लगा दिया। जिस पर महिला ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल युवक घर से फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
एम्स पुलिस चौकी प्रभारी शिवराम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है ,पुलिस मामले में जांच कर रही है, जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें