लालकुआं – क्षेत्र की जनता के दिलों में बसा हूं , अंतिम सांस तक सेवा करूंगा: हरीश रावत
- पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा से कराया नामांकन , कहा वह क्षेत्र की जनता के दिलों में है
- लालकुआं को बनाएंगे मॉडल विधानसभा , लालकुआं के साथ पूरे उत्तराखंड का होगा चौमुखी विकास: हरदा
- पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल समेत तमाम दिग्गज रहे मौजूद
लालकुआं(नैनीताल)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने आज अपना नामांकन पत्र भर दिया है। वह दोपहर 2:30 बजे अपने समर्थकों के साथ लालकुआं तहसील पहुंचे जहां रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व उन्होंने क्षेत्र के देवालयों में जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि वे अंतिम सांस तक क्षेत्र की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि वह चुनाव जनता के आशीर्वाद से जीतते हैं तो फिर वे जनता को कभी किसी के आगे झुकने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव क्षेत्र और उत्तराखंड के भविष्य के अस्तित्व से जुड़ा हुआ है उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस चुनाव जीती है क्षेत्र के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास होगा।
उन्होंने भाजपा सरकार पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ,अंतर्राष्ट्रीय चिड़ियाघर, अंतर राज्यीय बस अड्डा ,मिनी स्टेडियम जैसे तमाम विकास कार्यों को अपने शासनकाल में रोक दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही इन तमाम विकास कार्यों को आगे ले जाएगी तथा उसके अलावा तमाम भावी योजनाओं का भी जिक्र किया हरीश रावत ने क्षेत्र के साथ अपने गांव का भी उल्लेख किया जिसके चलते वे कई बार भावुक भी हो गए।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास सिर्फ नफरत फैलाने की राजनीति है जातिवाद और क्षेत्रवाद का जहर घोलने में भारतीय जनता पार्टी माहिर है लेकिन कांग्रेस सामाजिक सौहार्द सद्भावना और समरसता की पार्टी है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरे देश में एक नया माहौल बनेगा जिसका असर 2024 के चुनाव में भी देखने को मिलेगा ।
उन्होंने कहा कि संवैधानिक मूल्यों की हिफाजत के लिए भी कांग्रेस का जीतना बेहद जरूरी है हरीश रावत ने कहा कि वह हमेशा आप लोगों के बीच उपलब्ध रहेंगे किसी को भी कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी ।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह लालकुआं क्षेत्र की जनता के दिलों में हैं, जबकि राज्य के मुख्यमंत्री ने विकास के नाम पर केवल उत्तराखंड के गाढ़-गधेरे, नदी-नालों को खोदकर अप्राकृतिक दोहन किया है, जिन्हें इस राज्य की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बिन्दुखत्ता, लालकुआं, हल्दूचौड़, मोटाहल्दू, तीनपानी, मंडी हल्द्वानी, गौलापार, चोरगलिया क्षेत्र की तमाम विकास योजनाओं का खाका कांग्रेस के समय ही खींचा गया है, तथा वह यहां की समस्याओं से पिछले 20 वर्षों से ही परिचित हैं, जिनका जल्द समाधान कर लालकुआं विधानसभा को राज्य का सबसे विकसित एवं मॉडल विधानसभा बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव हरीश रावत का नहीं बल्कि क्षेत्र की महान जनता का चुनाव है लिहाजा इस चुनाव की कमान अब जनता के हाथों पर है ।उन्होंने कहा कि जसपुर से लेकर मुनस्यारी तक और नारसन से लेकर भटवाड़ी तक पूरे उत्तराखंड की लोक परंपराओं लोक संस्कृति को बचाने की आवश्यकता है जिसके लिए बार-बार उत्तराखंडियत की पैरवी करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंडियत के बचने से गन्ने और मडुवे की मिठास सबको मिलेगी ।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से गुजरात का समोसा आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में जाता है उसी प्रकार से अपने मडुवे और अन्य उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें