Uttarakhand: हादसे में होमगार्ड जवान की मौत , अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक
Uttarkashi News- उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच उत्तरकाशी जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां मोरी के मोताड पुल के समीप एक होमगार्ड जवान की मोटरसाइकिल 50 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने लापता जवान का शव बरामद कर लिया है। हादसे में मृतक जवान मोरी थाने में तैनात था।
बताया जा रहा है कि होमगार्ड जवान भरत सिंह मोटरसाइकिल से सांद्रा की ओर जा रहे थे। अचानक वाहन का नियंत्रण खो जाने के कारण मोटरसाइकिल खाई में गिरने से नदी में समा गई। गुरुवार से लापता जवान के बारे में शनिवार को थाना मोरी को सूचना मिली कि नदी के पास एक मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त अवस्था में पाई गई है।
एसडीआरएफ टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर नदी और आसपास के क्षेत्र में सघन सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाया। सर्चिंग के दौरान पुष्टि हुई कि मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति वही होमगार्ड जवान थे, जो गुरुवार से लापता थे। जवान का शव बरामद कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक का नाम भरत सिंह, पिता स्वर्गीय सब्बल सिंह ( 57) निवासी ग्राम बलाड़ी, नौगांव, उत्तरकाशी बताया गया है।
थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत ने बताया कि भरत सिंह ड्यूटी समाप्ति के बाद अपने किसी व्यक्तिगत कार्य से सांद्रा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वह हादसे के शिकार हो गए। पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर अग्रिम प्रक्रिया की जा रही है। इधर घटना के बाद मृतक होमगार्ड जवान के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


