Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बदला मौसम , इन जिलों में भारी बरसात के साथ हिमपात का अलर्ट
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई। देर रात से पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश का दौर जारी है वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बर्फबारी भी हो रही है। लंबे समय के बाद मौसम का मिजाज बदलने से जहां सूखी ठंड से निजात मिली वहीं पर्यटन कारोबारी और किसानों के चेहरे भी खिल उठे। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज भी प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। पहाड़ों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 1 फरवरी गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हल्की से माध्यम वर्षा की संभावना है वहीं कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश , ओलावृष्टि और पहाड़ों में भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के चमोली, उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग ,पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं नैनीताल, उधम सिंह नगर,चंपावत, टिहरी ,पौड़ी, देहरादून ,हरिद्वार ,बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में हल्की से मध्यम बारिश वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
5 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ रहेगा सक्रिय
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड के सभी जनपदों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। उन्होंने बताया आज 1 फरवरी को अधिकांश पर्वतीय जनपदों में भारी बर्फबारी की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में 5 फरवरी तक मौसम का मिजाज बदले रहने की संभावना है जिसके चलते अच्छी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
चारधाम सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर हो रही बर्फबारी
बुधवार को उत्तरकाशी और चकराता सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है। चकराता में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। सुबह से शुरू हुई बर्फबारी दोपहर तक चलती रही। जिससे स्थानीय लोगों ने बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया। वहीं कारोबारी का मानना है कि बर्फबारी होने से पर्यटकों के चकराता आने की संभावना है। बर्फबारी होने से स्थानीय बागवानो को भी राहत मिली है। चकराता में हुई बर्फबारी के चलते 3 इंच तक बर्फ जम गई। त्यूणी में भी सुबह से झमाझम बारिश हुई। साहिया और कालसी क्षेत्र में दिन भर बादल छाए रहे। हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम सर्द हो गया। चारधाम सहित हर्षिल और टिहरी के सुरकंडा क्षेत्र में बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल गए। चकराता और सुरकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। केदारनाथ में बर्फबारी के बाद 1 फीट बर्फ जम गई है। बीते चार महीनों में केदारनाथ में एक दिन में यह सबसे अधिक बर्फबारी है। जबकि निकले इलाकों में देर शाम बारिश हुई है। गंगोत्री और यमुनोत्री में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ पड़ने से हर ओर सफेद चादर बिछी दिखाई दे रही है। निचले इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हर्षिल घाटी में सीजन की तीसरी बर्फबारी से सेब बागवानों के चेहरे भी खिल उठे हैं।
बारिश बर्फबारी से सूखी ठंड से मिलेगी राहत
पिछले दो महीने से उत्तराखंड राज्य में बारिश बर्फबारी नहीं होने से सूखी ठंड पड़ रही थी। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि फरवरी के पहले सप्ताह में भी कई बार बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना यह भी है कि बारिश और बर्फबारी से तापमान पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों को सूखी ठंड से राहत मिलेगी। Uttarakhand Weather Update Nowcast For Uttarakhand State
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें