Uttarakhand Crime : झाड़ियां में पड़े मिले युवक के शव का एक पैर और सिर गायब , इलाके में सनसनी
जांच में जुटी है पुलिस
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Rudraprayag News : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है यहां अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बच्छणस्यूं पट्टी के नौखू गांव के एक युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। मृतक का एक पैर और सिर गायब था। घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।
मृतक की पहचान अनिल सिंह (35) पुत्र बीरेंद्र सिंह निवासी नौखू गांव के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक अनिल सोमवार को गहड़खाल बाजार में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गया था। रात करीब आठ बजे वह घर के लिए निकल गया था लेकिन घर नहीं पहुंचा। मंगलवार तक जब अनिल घर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
एक पैर और सिर मिला गायब
बता दें अनिल घर में अकेला रहता था। ग्रामीणों ने अनिल के घर ना आने की जानकारी उसके परिजनों को दी। बुधवार को ग्रामीणों को अनिल का शव प्राथमिक विद्यालय गहड़खाल से 200 मीटर नीचे कपलखील पैदल मार्ग पर झाड़ियों में पड़ा मिला। शव का एक पैर और सिर गायब था। शव को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे किसी वन्यजीव ने उसे अपना निवाला बनाया है।
हत्या या गुलदार का निवाला बनाए जाने की आशंका
ग्रामीण गुलदार के निवाले बनाए जाने की आशंका जता रहे हैं। हालांकि कुछ ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मामले को लेकर राजस्व उप निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल को देखकर ज्यादा आशंका वन्यजीव द्वारा ही युवक को मारने की है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ़ हो पाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें