नैनीताल – मौसम में भारी बारिश अलर्ट , कल स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी
Nainital News, Nainital Weather Alert: भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जिले के समस्त कक्षा 1 से लेकर12 के विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कल 12 सितंबर वृहस्पतिवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि -भारत मौसम विभाग, देहरादून से दिनांक 11 सितंबर, 2024 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में दिनॉक 12.09.2024 से दिनांक 13.09.2024 तक को जनपद में कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी तथा कुछ जगह पर बहुत वर्षा होने के साथ वर्षा के अति,तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त सम्भावना व्यक्त की गई हैं।
ततक्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 12.09.2024 (वृहस्पतिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 0। से 2 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें