नैनीताल – जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव मामले की सुनवाई जारी , आज इस मुद्दे पर हो सकता है अहम फैसला

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में बुधवार को अहम सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता ने कोर्ट के समक्ष मतपत्र का वीडियो टेम्परिंग दिखाया। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जी. नरेंद्र और जस्टिस सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ ने कहा कि यह वीडियो और CCTV फुटेज आज यानी गुरुवार सुबह 11 बजे नैनीताल जिलाधिकारी कार्यालय में देखे जाएंगे।
कोर्ट ने आदेश दिया है कि ट्रेजरी के लॉकर में सुरक्षित CCTV फुटेज और वीडियोग्राफी को जिलाधिकारी की निगरानी में दिखाने की व्यवस्था की जाए।
नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई आज 20 अगस्त बुधवार को हुई। कांग्रेस की जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट ने याचिका दायर की और आरोप लगाया कि चुनाव में एक मतपत्र में अधिकारी ने छेड़छाड़ की और ओवर राइटिंग की।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट में वीडियो और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग पेश की। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता, राज्य सरकार, चुनाव आयोग के अधिवक्ताओं और दोनों अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को यह फुटेज देखने का निर्देश दिया।
फुटेज का अवलोकन गुरुवार 21 अगस्त को सुबह 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल में किया जाएगा। ट्रेजरी के लॉकर में रखी गई वीडियो रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी फुटेज दिखाने की व्यवस्था जिलाधिकारी करेंगे।
हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि फुटेज देखने के दौरान दोनों पक्षों के तीन-तीन अधिवक्ता, चुनाव आयोग के अधिवक्ता और दोनों प्रत्याशी शामिल होंगे, कुल नौ लोग होंगे। आसपास की भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी एसपी सिटी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र की होगी।
9 लोग होंगे मौजूद
खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि फुटेज देखने के दौरान कुल 9 लोग मौजूद रहेंगे। इनमें याचिकाकर्ता पक्ष के 3 अधिवक्ता, राज्य सरकार और चुनाव आयोग के अधिवक्ता, दोनों प्रत्याशी और उनके अधिवक्ता शामिल होंगे।
भीड़ रोकने की जिम्मेदारी पुलिस पर
इसके अलावा, नैनीताल एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र को जिलाधिकारी कार्यालय के आसपास भीड़ रोकने की जिम्मेदारी दी गई है।
हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव अब और पेचीदा हो गया है। सभी की नजरें आज सुबह 11 बजे होने वाली सुनवाई और CCTV फुटेज पर टिकी रहेंगी।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें