चंपावत- लोहाघाट में स्वास्थ्य मेले का आयोजन , सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ

चंपावत। आजादी का अमृत महोत्सव को मनाते हुए जनपद में विकासखंड/ नगरीय क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य शिविरों/ मेला जो कि दिनांक 18 से 22 अप्रैल 2022 के मध्य लगाए जाने है की कड़ी में ब्लॉक हेल्थ मेला के अंतर्गत आज लोहाघाट ब्लॉक में स्वास्थ्य शिविर/मेले का आयोजन किया गया।
इस स्वास्थ्य मेले के आयोजन का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ एक साथ एवं एक जगह पर लाकर लोगों तक पहुंचाना है, जिससे अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति को भी इन योजनाओं का लाभ दिया जा सके। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती ज्योति राय, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केके अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान चिकित्सा विभाग चंपावत द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को एकीकृत करते हुए सभी स्वास्थ्य सेवाओं के अलग अलग स्टाल लगाए गए। जिसमे फिजिशियन, आर्थो, डेंटिस्ट, आई केयर, डिजिशियन, आयुर्वेदिक, एलोपैथिक, होम्योपैथिक, योग समेत 20 सेवाओं की ओपीडी के स्टॉल लगाकर लोगों को सेवाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड के लिए लोगों को परेशानी न हो इसलिए मौके पर ही आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।

जिलाधिकारी विनीत तोमर ने स्वास्थ्य मेले में पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं एवं स्टालों का स्थलीय निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मनसा के अनुरूप सभी विभाग अपने अपने दायित्वों का पालन करें एवं समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने लगे हुए प्रत्येक स्टाल का निरीक्षण किया तथा जनसुविधा की दृष्टि से लगाए गए स्टाल से लाभ लेने वाले व्यक्तियों से भी वार्तालाप कर सुविधाओं का फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा स्वास्थ्य कार्ड, गोल्डन कार्ड, डिजिटल हेल्थ आईडी , मातृत्व परामर्श एवं स्वास्थ्य लाभ समेत सभी आवश्यक सुविधाओं को लोगों के लिए उपलब्ध किया जाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ केके अग्रवाल ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य लोगों को एक ही स्थान पर समस्त सुविधाओं का लाभ देना है। जिससे एक ही स्थान पर व्यक्ति की सभी समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने बताया की स्वास्थ्य मेला 19 अप्रैल को बाराकोट में, 21 अप्रैल को पाटी में एवं 22 अप्रैल को टनकपुर में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के एसीएमओ डॉक्टर श्वेता खर्कवाल, जिला टीबी नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर कुलदीप यादव, डॉक्टर जुनैद खान समेत अन्य मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें