Uttarakhand: शिक्षा विभाग में अधिकारियों के तबादले, इन्हें मिली देहरादून की कमान
देहरादून (बड़ी खबर)। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से आज की बड़ी खबर है कि शासन द्वारा शिक्षा विभाग में अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं।
संयुक्त शिक्षा निदेशक विनोद कुमार ढौंडियाल को मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून की कमान सौंपी गई है। अब तक वह जिला शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा टिहरी का कार्यभार देख रहे थे। बुधवार को शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी का कार्यभार देख रहे संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार को संयुक्त निदेशक एससीईआरटी का कार्यभार सौंपा गया है।
इसके अलावा संयुक्त सचिव शिव पूजन सिंह को संयुक्त सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर से अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा परिषद का कार्यभार सौंपा गया है।
पांच उप शिक्षा अधिकारियों के भी स्थानांतरण
देहरादून। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पांच उप शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं। शिक्षा सचिव रविवार रामन के हस्ताक्षर से बुधवार को जारी स्थानांतरण सूची के अनुसार मान सिंह, उप शिक्षा अधिकारी भीमताल, नैनीताल को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा, चम्पावत के पद पर स्थानांतरित किया गया है जबकि
सुरेश चन्द्र आर्य, उप शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी, नैनीताल के पद पर, आशा राम, उप शिक्षा अधिकारी, धारचूला, पिथौरागढ़ को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा बागेश्वर के पद पर, प्रेम लाल भारती,उप शिक्षा अधिकारी, रायपुर, देहरादून को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा, देहरादून के पद पर और मेराज अहमद, उप शिक्षा अधिकारी लक्सर, हरिद्वार को खण्ड शिक्षा अधिकारी पोखड़ा, पौड़ी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें