राष्ट्रीय खेल: महिला फुटबॉल मैच फाइनल में हरियाणा ने जीता स्वर्ण पदक
![](https://uttarakhandmorningpost.com/wp-content/uploads/2025/02/232222-1.jpg)
महिला ग्रुप में हरियाणा को गोल्ड मेडल, उड़ीसा का सिल्वर मेडल तथा वेस्ट बंगाल कांस्य पदक प्राप्त हुआ
Haldwani News- अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार मे आज प्रथम मैच तीसरे स्थान के लिए दिल्ली वर्सेस वेस्ट बंगाल के मध्य खेला गया दोनों टीम निर्धारित समय में दो-दो गोल से बराबरी पर रही अंत में दोनों टीमों के मध्य प्लांटी शूट आउट जिसमें पश्चिम बंगाल 3- 1: से विजय होकर तीसरे स्थान पर कांस्य पदक की हकदार बनी l
सायंकाल 6:00 बजे दूसरा मैच उड़ीसा वर्सेस हरियाणा के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें दोनों टीमें निर्धारित समय पर बराबर रही इसके उपरांत प्लांटी शूट आउट में हरियाणा 4—2 से विजय प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया l
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें