हरिद्वार: सत्य साधक ने दी नवरात्र की शुभकामनाएं , चंडीघाट में साधना का शुभारंभ आज
हरिद्वार। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी देवभूमि उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच गए हैं। गुरु जी आज नवरात्र के अवसर पर शुभ मुहूर्त में हरिद्वार चंडी घाट में स्थित हटयोगी आश्रम पर लोक कल्याण की कामना को लेकर महासाधना शुरू करेंगे।

इस अवसर पर गुरु जी ने शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं-आशीर्वाद देते हुए सभी भक्तजनों के मंगलमय ,सुखमय ,स्वस्थ व उज्जवल जीवन की कामना की है। सत्य साधक श्री गुरु जी ने अपने संदेश में कहा कि ब्रह्मांड के समस्त ग्रह ,नक्षत्र, जीव देवी शक्ति से ही गतिमान है। दूर से दिखने वाले वृहदाकार और तेजस्वि तारे ग्रह वैसे ही सूक्ष्म मानवीय मन का और उसके अंतर्गत आने वाली भावनाओं का जन्म हुआ वह ऊर्जा ही साक्षात देवी है।

गुरुजी ने कहा यह समस्त ब्रह्मांड एक ही शक्ति से उत्पन्न हुआ है तथा संचालित हो रहा है, और उस एक शक्ति को हम आद्य शक्ति भी कहते हैं। गुरुजी ने कहा इस शक्ति को विभिन्न नाम रूपों में पूजा जाता है कोई इसे मात्र देवी कहता है कोई शक्ति कहता है कोई दुर्गा काली पितांबरी सरस्वती लक्ष्मी गौरी आदि के नाम से पूजता है परंतु हर मान्यता देवी को मां ही मानती है क्योंकि समस्त जड़ व चेतन पदार्थों की उत्पत्ति एक ही शक्ति से हुई है और महाविलय के पश्चात सब कुछ शक्ति में ही खो जाता है। गुरुजी ने कहा नवरात्र का पर्व इस एक शक्ति आदि शक्ति को उजागर करने का शुभ अवसर है वैसे तो यह शक्ति इस ब्रह्मांड के कण-कण में सक्रिय है परंतु मनुष्य इस महा रहस्य से अपरिचित है क्योंकि तमश रजत सत्व गुणों की त्रिगुणात्मकता में ही मनुष्य का मन उलझा हुआ रहता है।
सत्य साधक गुरु जी ने कहा नवरात्र का यह पर्व तीन गुणों के शुद्धिकरण के दिन है तन मन आत्मा में नई ऊर्जा का संचार होता है। गुरुजी ने कहा नवरात्रों के अवसर पर उपवास रखने से शरीर के कई प्रकार के विकार दूर होते हैं तथा मन निर्मल होता है।
दोपहर 12:11 पर शुभ मुहूर्त में शुरू होगी साधना
हरिद्वार। सत्य साधक श्री विजेंद्र पाण्डे जी (गुरू जी )हटयोगी आश्रम हरिद्वार (चंडी घाट )में प्रथम नवरात्र के शुभ अवसर पर लोक कल्याण हेतु निराहार साधना दिनांक ७- १०-२०२१ को दोपहर १२ बजकर ११मिनट से २०अक्टूबर तक साधनारत रहेंगे।२० अक्टूबर को सायं ७ बजे से २१ अक्टूबर प्रातः ७ बजे तक १२ घण्टे का दिव्य हवन कार्यक्रम होगा। साधना शुभारंभ के समय महाराज हटयोगी जी सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहेंगी।उत्तराखंड सरकार के पूर्व राज्य मंत्री ललित पन्त, बद्रीनाथ के पुरोहित हरिकिशन किमोठी ,प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता जे पी बडोनी ,भद्रकाली मंदिर समिति के अध्यक्ष योगेश पन्त , ग्वाल सेवा ट्स्ट के संस्थापक पंकज कुलौरा ,राष्ट्रीय सहारा के प्रतिनिधि प्रशांत शर्मा ,सक्षम संगठन के प्रान्त युवा प्रमुख प्रदीप सैनी , प्रमुख उद्योगपति लोकेश पन्त ,लाइव टीवी उत्तराखंड प्रभारी रमाकांत पन्त , मुख्य संपादक राजकुमार तिवारी , गुरूजी के मुख्य सहायक विनोद तिवारी ,हरिद्वार सामाजिक कार्यकर्ता पंडित गोपाल कृष्ण बडोला समेत तमाम भक्तजनों ने लोक कल्याण के लिए सभी भक्तजनों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें