हनुमान जन्मोत्सव: गोरक्षा धाम में हुआ विराट हनुमान चालीसा पाठ

- 108 गौ भक्तों ने किया 108 बार हनुमान चालीसा पाठ
- 11664 हनुमान चालीसा पाठ से गूंज उठा गौधाम हल्दूचौड़
हल्द्वानी। यहां हल्दूचौड़ श्रील नित्यानंद प्रभुपाद आश्रम गौ रक्षा धाम में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस दौरान 108 गौ भक्तों द्वारा 108 हनुमान चालीसा यानि कि कुल 11664 हनुमान चालीसा पाठ संपन्न कराए गए आश्रम के व्यवस्थापक स्वामी रामेश्वर दास जी के निर्देशन में आयोजित विराट हनुमान चालीसा पाठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया विश्व कल्याण की भावना से आयोजित इस विराट अनुष्ठान में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 108 गो भक्तों को माल्यार्पण करते हुए तथा हनुमान चालीसा सौंपते हुए विराट हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया समाचार लिखे जाने तक 108 गौ भक्तों द्वारा प्रत्येक के द्वारा 68 हनुमान चालीसा पाठ संपन्न कराए गए हैं लिहाजा देर सायं तक यह महान अनुष्ठान संपन्न होगा आश्रम के कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया कि समापन के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर स्वामी रामेश्वर दास जी के अलावा कथावाचक साकेत पाठक ,भजनगायक गोपी नाथ दास ,नारद मुनि दास ,उपेंद्र दास ,मनीष दास ,नारायण दास ,केवल दास , मुनि श्रेष्ठ दास , सतीश दास ,गिरीश प्रभु ,सविता माता ,सिद्धि माता, तुलसी माता , तारा माता, कुंती माता , मोहन दुर्गापाल ,देवेंद्र सिंह बिष्ट , आशु अग्रवाल , कमल मुनि ,बी डी खोलिया ,शशांक लाल ओझा ,विजय खोलिया ,कमलेश नारायण, दया प्रकाश भट्ट ,मुकेश समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें