हल्द्वानी: हाथी के हमले में महिला की दर्दनाक मौत , क्षेत्र में दहशत
हल्द्वानी। उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष के मामले बढ़ते जा रहे हैं इसी बीच यहां गौलापार क्षेत्र से दुखद खबर सामने आ रही है गौलापार के कालीपुर गांव में जंगल में घास लेने गई महिला को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक रविवार की सांय गौलापार क्षेत्र के कालीपुर गांव के जंगल में स्थानीय निवासी महिला नंदी देवी (40 वर्ष ) पत्नी मदन सिंह
अपने पति के साथ झाड़ू घास काटने गई हुई थी इसी दौरान अचानक हाथी ने महिला पर हमला कर दिया .सूचना मिलने के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि नीरज रैकवाल अपने साथियों के साथ जंगल की तरफ पहुंचे और वन विभाग को भी मौके पर सूचना दे दी गई।
वन विभाग की टीम जंगल की तरफ गई, जहां पर महिला का शव को वन विभाग की टीम ने बरामद किया, जिसके बाद महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल में लाया गया, सारी कार्रवाई के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला अपने पति के साथ जंगल में झाड़ू काटने के लिए गई थी, अचानक जंगल से हाथी निकल कर आया और महिला के ऊपर हमला कर दिया। वहीं पति अपनी जान बचा कर दूसरी तरफ भाग गया, इसकी सूचना गांव वालों को दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

हाथी के हमले में महिला नंदी देवी की मौत से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। वरिष्ठ समाजसेवी नीरज रैक्वाल ने मृतका महिला के परिजनों को उचित मुआवजा तथा ग्रामीणों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें