हल्द्वानी- भारी बरसात से नदी नाले उफान पर , यह मार्ग हुए बंद , पुलिस ने की अपील Video

Haldwani News: पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। नैनीताल जिले में आज सुबह से ही लगातार बारिश का क्रम जारी है, ऐसे में पुलिस प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की हैं।
जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते काठगोदाम- हैड़ाखान व शेरनाला चोरगलिया सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद है।
प्रशासन द्वारा स्थिति से निपटने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस ने सार्वजनिक अपील भी जारी की है। जिसमें नदी-नालों से दूर रहने को कहा गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार काठगोदाम -हैड़ाखान रोड पर पहाड़ खिसकने के कारण रोड पर लगातार मलवा एवं पानी आ रहा है। जिस कारण यह मार्ग पूर्ण रूप से बंद है। इसके अलावा शेरनाला चोरगलिया रोड में पानी का बहाव तेज होने के कारण रोड यात्रा हेतु बंद है।
नैनीताल पुलिस ने स्थानीय जनता, यात्रियों एवं वाहन चालकों से अनुरोध किया है की कृपया रोड खुलने पर ही मार्ग का उपयोग करने का कष्ट करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें