हल्द्वानी- पत्नी का गला घोंटकर जान से मारने का प्रयास , आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। यहां काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत सनसनीखेज मामला सामने आया है पति ने अपनी हैवानियत दिखाते हुए पत्नी को रॉड से मार कर अधमरा कर दिया यहां तक की पत्नी का गला दबा कर उसको मारने का भी प्रयास किया किया है यही नहीं पति ने अपने बच्चों को भी नहीं बख्शा जहां बच्चों को भी बेल्ट से पिटाई कर दी पूरे मामले में महिला ने काठगोदाम थाना में आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक मल्ला प्लाट दमुवाढुंगा निवासी सुमित्रा का कहना है कि उसका पति संजीव कुमार आए दिन मारपीट करता है पति ने देर रात उसके साथ मारपीट की जहां रोड से हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई यहां तक कि पति ने उसका गला दबाने का भी कोशिश की लेकिन वो किसी तरह से बच गई हैवान पति ने बच्चों को भी नहीं बख्शा जहां
बड़ी बेटी की बेल्ट से पिटाई की। विरोध करने पर बच्चों स उसे घर से निकाल दिया पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
पूरे मामले में काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि महिला के शरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला के पैर में अधिक चोट आई है जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोपी पति अभी फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें