हल्द्वानी – मौसम का बदला मिजाज , भारी बारिश से देवखड़ी नाला उफान पर
Haldwani , Weather Update: नैनीताल जिले के हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्रों में आज रविवार को मौसम का मिजाज अचानक बदला। तेज बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली वहीं नदी नाले उफान पर आ गए।
हल्द्वानी और उसके आसपास हुई मूसलाधार हुई बारिश से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, शहर के सभी नाले पूरी तरह से उफान पर चल रहे हैं। वहीं देवखड़ी नाला बारिश में अपने उफान पर गया है। ऐसे में एक स्विफ्ट कार चालक तेजी से देवखड़ी नाले से गुजरा था, अचानक पानी का बहाव इतना तेज था, कि उसकी कार देवखड़ी नाले में फस गई और बहने लगी। इस दौरान आसपास लोगों में भी अफरा तफरी का माहौल हो गया। कार में एक छोटी बच्ची और उसके माता पिता बैठे थे, इसी बीच देवखड़ी नाले के पास दुकान के पास व्यक्ति और एक महिला मौजूद थे महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए ने बच्ची को अपने गोद में लेकर सुरक्षित कार से बाहर निकाला। वहीं अन्य लोग भी सुरक्षित बाहर निकल गए।
यदि थोड़ी देर और होती तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। प्रशासन और पुलिस लगातार बरसात के दौरान जब नदी नाले उफान पर आते हैं तो उस समय नदी नाले को पार नहीं करने की अपील करता आ रहा है, बावजूद उसके लोग जबरन नदी नाले पार करते हैं और बड़ी घटना को दावत देते हैं।
मौसम का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज राज्य के टिहरी, पौड़ी , चमोली, नैनीताल , उधम सिंह नगर , देहरादून , पिथौरागढ़ बागेश्वर ,चंपावत , अल्मोड़ा उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें