Haldwani Violence: उपद्रवियों पर लगेगी रासुका , पांच गिरफ्तार , 19 नामजद सहित 5 हजार पर मुकदमा
दंगाइयों से होगी नुकसान की भरपाई, एनएसए और यूएपीए के तहत करेंगे कार्रवाई
हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने 19 नामजद उपद्रवियों समेत पांच हजार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इलाके से पांच शव बरामद किए हैं। वहीं पांच लोगों को गिरफ्तार कर सीसीटीवी फुटेज व वीडियो रिकॉर्डिंग कब्जे में ली गई है। अर्धसैनिक बल हल्द्वानी पहुंच गए हैं। उपद्रवियों की पहचान भी शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को अचानक हिंसा भड़क गई। अवैध मदरसा तोड़ने पर भड़की हिंसा में 100 से अधिक पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हो गए इसके बाद हल्द्वानी का बनभूलपुरा क्षेत्र छाबनी में तब्दील हो गया है.
मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने हल्द्वानी पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों व पत्रकारों से मुलाकात की। उन्होंने हिंसा को सुनियोजित साजिश करार दिया। धामी ने ने कहा, देवभूमि की फिजा बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। ऐसे हालात पहले कभी नहीं हुए। सरकारी या निजी संपत्ति के नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से इस बीच, घटनास्थल व नजदीकी इलाके से शुक्रवार को मिले पांच शवों की शिनाख्त हो गई है। इनमें फईम (26), शहनवाज (22), अनस (19) व जाहिद व प्रकाश कुमार (24) शामिल हैं। इस बीच, बनभूलपुरा में शुक्रवार को शांति रही। दोपहर में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी व डीजीपी अभिनव कुमार ने हालात का जायजा लिया। नगर निगम को पांच करोड़ के नुकसान का अनुमान है। वहीं, पुलिस को एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
अधिकारियों ने यहां बताया कि हल्द्वानी में गुरुवार को हुई हिंसा के बाद हालात पर काबू पाने के लिए क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जबकि दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।
डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि पुलिस की पहली प्राथमिकता शहर के हालात सामान्य करने की है, उम्मीद है कि अगले 24 घंटे में सब कुछ पहले की तरह सामान्य हो जाएगा। इसके बाद पुलिस का काम हल्द्वानी में हिंसा भड़काने वाले उपद्रवियों, पुलिस पर पथराव करने वाले, शहर में पेट्रोल बम फेंककर आगजनी करने वाले और फायरिंग करने वाले लोगों को चिन्हिंत करना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें